भिंड। जिले की लहार नगर पालिका क्षेत्र में अव्यवस्थाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने अनोखा विरोध किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं का निरीक्षण करने के लिए सी एम ओ महेश पुरोहित को अनोखा तोहफा भी दिया है. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली भी निकाली.
भिंडः बसपा का अनोखा प्रदर्शन, सीएमओ को दिया साइकिल, टॉर्च और चश्मे का तोहफा - बहुजन समाज पार्टी
भिंड में बहुजन समाज पार्टी ने अनोखा विरोध किया है. लहार नगर में फैली जनसमस्याओं का निरीक्षण करने के लिए सीएमओ महेश पुरोहित को नई साईकिल और देखने के लिए एक टार्च और चश्मा भी भेंट किया है. जानें पूरा मामला..
भिंड जिले के लहार अनुभाग के लहार नगर पालिका क्षेत्र लहार व्याप्त अव्यवस्थाओं के निराकारण करने की मांग की है. अपनी मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी एवं सचिव डाॅ विनोद तिवारी के नेतृत्व मे बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नगर पालिका लहार का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. लहार नगर में फैली जनसमस्याओं का निरीक्षण करने के लिए सी एम ओ महेश पुरोहित को एक नई साईकिल और देखने के लिए एक टार्च और चश्मा भी भेंट किया गया है.
बहुजन समाज पार्टी द्वारा ज्ञापन में मांग की गई कि नगर में आवास योजना में पात्र लोगों को आवास देने, खुदी पड़ी सड़कों की दशा सुधारने, महापुरुषों की प्रतिमाओं की बाउंडरी वाॅल कराने की मांग की गई है.