भिंड। जिले के दबौह थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास सुबह 5:00 बजे एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. इस भीषण हादसे में पिकअप वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए हैं.
अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, एक की मौत 3 घायल - मंदसौर न्यूज
जिले में एक युवक पिकअप से अपने तीन साथियों के साथ दबौह वापस जा रहा था, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. हादसा इतना भीषण था कि वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं.
अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां घायलों का इलाज जारी है. बता दें, कि युवक अपने तीन साथियों के साथ दबौह वापस जा रहा था, तभी सौंसरा के पास सुबह 5:00 बजे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया.