भिंड। गोहद थाना अंतर्गत ग्राम चितौरा में एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए गोहद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से गंभीर रूप घायल दो लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है.
अनियंत्रित कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, तीन गंभीर घायल - दुर्घटना ग्रस्त हुई कार
भिंड जिले के गोहद थाना अंतर्गत ग्राम चितौरा में एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.
कार हुई हादसे का शिकार
दुर्घटना ग्रस्त हुई कार यूपी की बताई जा रही है, जिसमें 5 लोग सवार थे. जिसमें सूमानली के रहने वाले राहुल जादौन की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं मोनू शर्मा और अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. साथ ही वाहन की जांच कर प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Last Updated : Jan 19, 2020, 9:06 PM IST