मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी - बचाव अभियान

अटेर में चंबल नदी में नहाने गए दो युवक पानी में डूब गए. रेस्क्यू टीम ने एक युवक का शव बरामद कर लिया है, फिलहाल दूसरे युवक की तलाश जारी है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By

Published : Apr 15, 2019, 2:27 PM IST


भिंड। जिले के अटेर में चंबल नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू देर शाम तक जारी रहा, लेकिन दोनों युवकों का कुछ पता नहीं लग पाया. आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, जहां 5 घंटे की मशक्कत के बाद एक युवक का शव बरामद हुआ. वहीं दूसरे की तलाश जारी है.

चंबल नदी में डूबे दो युवक


जानकारी के मुताबिक अटेर में चंबल नदी पर उत्तर प्रदेश के जैतपुरा को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पुल निर्माण एजेंसी की लापरवाही की वजह से पुल के पिलर में निर्माण के दौरान गहरे-गहरे गड्ढे खोदे गए, जो पिलर को बनाने के बाद भरा नहीं गया था. इसके कारण नदी पर नहाने गए दोनों युवक हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details