मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब नहीं मिली तो दोस्तों ने पिया सैनिटाइजर, दो की मौत, एक गम्भीर

भिंड में शराब ना मिलने पर कुछ युवकों ने सैनिटाइजर पी लिया. जहां दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है.

By

Published : Mar 30, 2021, 9:04 PM IST

Sanitizer
सैनिटाइजर

भिंड।होली पर शराब पर प्रतिबंध होने से कुछ युवकों ने नशा पार्टी में सैनिटाइजर पी लिया. इसके बाद युवकों की तबीयत बिगड़ गई. एक की मौत भिंड में ही हो गई, जबकि दो को ग्वालियर रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान आज दूसरे युवक ने दम तोड़ दिया. फ़िलहाल तीसरे युवक की भी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

शराब नहीं मिली तो सैनिटाइजर से नशा


घटना सोमवार को होली के दिन की बतायी जा रही है, जानकारी के मुताबिक़ होली के दिन सुबह करीब 10 बजे रिंकू लोधी नगर भिंड, संजू, अमित सिंह अपने साथी सोनू राठौर के साथ चतुर्वेदी नगर से ग्राम चरथर में डीजे लेकर गए थे. होली के मौके पर शराब पार्टी व डीजे पर डांस करते हुए होली उत्सव मनाने का प्लान था, लेकिन लाइट न होने से वे डांस नहीं कर सके. वहीं, शराब बिक्री पर पाबंदी होने से पार्टी के लिए रिंकू लोधी अपने साथ सैनिटाइजर की दो बोतल भी साथ लेकर गया था.

सैनिटाइजर

शराब नहीं मिलने पर सैनिटाइजर पीने के आदी युवक की संदिग्ध मौत



सैनिटाइजर सेवन के बाद बिगड़ी तबीयत


दोपहर करीब 12:30 बजे गांव में रिंकू, संजू और अमित ने नशे के लिए सैनिटाइजर को पानी में घोलकर पीया. जिसके बाद बाइक से वापस चतुर्वेदी नगर आ गए, यहां आते समय बची हुई सैनिटाइजर को भी साथ ले आए. दोपहर करीब तीन बजे तीनों ने घर पर फिर से सैनिटाइजर पीया. ज्यादा नशा होने से तीनों ही घर पर बेहोश पड़े रहे. रात करीब 12 बजे के बीच रिंकू की तबीयत बिगड़ने लगी, तो घरवाले उसे जिला अस्पताल ले गए.

दो युवकों की हुई मौत


हॉस्पिटल पहुंचते ही रिंकू की मौत हो गई. वहीं दो साथियों की भी हालत बिगड़ी तो रात में ही ग्वालियर रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान अमित सिंह ने भी दम तोड़ दिया. वहीं, संजू की हालत गंभीर है. जिसका इलाज ग्वालियर में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details