मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार - भिंड न्यूज

भिंड में अवैध शराब की तस्करी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 8 पेटी देशी शराब बरामद की गई. जब्त शराब की कीमत लगभग 40 हजार बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Two accused arrested
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 27, 2021, 8:20 AM IST

भिंड। मध्यप्रदेश में कच्ची शराब और अबैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में भिंड में भी कार्रवाई की गई है. पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी मात्रा में देसी शराब जब्त की है. मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हरनाम यादव निवासी अचलपुरा और भूरे गोस्वामी निवासी बौहारा काफी दिनों से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे. सूचना पर उपनिरीक्षक सत्येंद्र परिहार, आरक्षक जितेन्द्र गुर्जर, प्रदीप तोमर और सुदीप तोमर की टीम बनाकर भेजा गया. जहां अचलपुरा गांव की नहर की पुलिया पर टीम ने दबिश दी. जहां से 8 पेटी देशी शराब बरामद की गई. जब्त शराब की कीमत लगभग 40 हजार बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details