मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: दिल्ली से मिली दोनों गुमशुदा बहनें, पुलिस ने साथ ले जाने वाले आरोपियों को पकड़ा - भिंड में मिली दो बहनें

भिंड जिले में गुमशुदा हुई दो बहनों को पुलिस द्वारा दिल्ली से पकड़ा गया है. इन दोनों बहनों को दो युवकों द्वारा दिल्ली ले जाया गया था, जिनको गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.

two lost sisters found
गुमशुदा दो बहने मिली

By

Published : Jul 21, 2020, 12:32 AM IST

भिंड। जिले के आलमपुर थाना क्षेत्र में दो सगी बहनें गुमशुदा हो गई थीं, जिसकी जानकारी उनके परिवार वालों ने थाना प्रभारी परशुराम अहिरबार को दी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने सूचना के आधार पर दोनों बहनों को दिल्ली में जाकर पकड़ा.

दरअसल, इन दोनों बहनों को दो युवक साथ ले गए थे, जो पुलिस के पकड़ से बाहर थे. इन दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को मिहोना थाना क्षेत्र से पकड़ा, तो वहीं दूसरे आरोपी को आलमपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार, प्रधान आरक्षक देवेंद्र थापक, आरक्षक राघव गुर्जर, आरक्षक कृपाराम, आरक्षक सतेंद्र सुनकर की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details