भिंड।लॉकडाउन में सबसे ज्यादा अगर कोरोना कहर बनकर बरसा है तो वह मजदूर हैं. आए दिन देश के कई राज्यों और प्रदेश में मजदूरों के मौत की घटनाएं सुनने को मिल रही है. भिंड में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां एक आईसर कंटेनर ने बाइक सवार तीन मजदूरों को रौंद दिया है. घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल है.
काम से लौट रहे तीन मजदूरों को कंटेनर ने कुचला, दो की मौत, एक घायल, घटना CCTV में कैद - भिंड
भिंड में बीती रात एक आईसर कंटेनर ने बाइक सवार तीन मजदूरों को टक्कर मार दी.घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.
मेहगांव और गोरमी इलाके के 3 मजदूर भिंड के लहार रोड स्थित सेंट्रल वेयरहाउस में पल्लेदारी (मजदूरी) कर बाइक से वापस अपने घर मेहगांव और गोरमी जा रहे थे. तभी आईटीआई चौराहे पर रोड क्रॉस करते समय लहार की ओर से आ रहा तेज रफ्तार कैंटर बाइक को रौंदते हुए फरार हो गया. घटना में बाइक पर सवार दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.घटना का वीडियो सीसीटीवी पर कैद हो गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 ने घायल और मृतकों के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल का इलाज जारी है. वहीं मृतक दोनों मजदूरों के शव पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस पहुंचा दिए गए हैं. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. ऐसे में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है. मजदूरों की मौत की घटना सड़क किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.