भिण्ड। दशहरे के दिन मातारानी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिले में दो युवकों को बहने की घटना सामने आई है. जिसमें एक को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, जबकि दूसरे युवक की तलाश जारी है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान सिंध नदी में बहे दो युवक, एक को बचाया, दूसरे की तलाश जारी - hadsa
भिण्ड जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान सिंध नदीं में दो युवक बह गए. एक युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया, जबकि दूसरा युवक अभी भी लापता है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक बहे
उमरी थाना क्षेत्र में सिंध नदी के खेरा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान ये हादसा हुआ. दोनों युवक चतुर्वेदी नगर ब्रह्मपुरी से मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे. मूर्ति विसर्जन के दौरान दोनों युवक बहने लगे, जिसमें एक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक बह गया.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गायब युवक की तलाश शुरू कर दी है.