भिंड। जिले के खड़ेरीपुरा गांव में मामूली विवाद के चलते दो लोगों की मौत हो गई. एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोलियां चल गईं. घटना में दो लोगों की मौत के साथ ही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भिंड: मामूली विवाद में चली गोलियां, दो लोगों की मौत, 6 घायल - हत्या
भिंड जिले के खड़ेरीपुरा गांव में मामूली विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. एक ही परिवार के दो पक्षों में हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में गोलियां चल गईं
मामला भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खड़ेरीपुरा गांव का है, जहां एक ही परिवार के लोगों में नाली को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए.
इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी. विवाद में गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची अटेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. सभी घायलों को अस्पाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.