भिंड।जिले के गोहद क्षेत्र में कोरोना के दो मामले सामने आए हैं. जिसके बाद गोहद चौराहा, रामनगर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. वहीं सभी दुकानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दोनों मरीज दिल्ली से आए हुए थे. वहीं इसके साथी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं. जिसकी आज शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है.
भिंड में कोरोना के 2 मामले आए सामने, गोहद चौराहा और रामनगर क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित - containment area in bhind
भिंड जिले के गोहद क्षेत्र मे कोरोना के दो मामले सामने आए हैं. दोनो मरीज दिल्ली से आए हुए थे. वहीं इसके साथी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं. जिसके बाद गोहद चौराहा, रामनगर क्षेत्र को सील कर दिया गया है.
इनमें से मौ क्षेत्र का रहने वाले मरीज 8 मई को कोरोना पॉजीटिव पाया गया था. वहीं दूसरे दिन चौराहा का रहने वाला एक मरीज भी कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके चलते प्रशासन ने गोहद चौराहा, रामनगर एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. ऐसे में यहां आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. वहीं एंडोरी के रहने वाले कोरोना मरीज के साथी को भी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. जहां उसकी जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं.
ग्रीन जोन में शामिल भिंड क्षेत्र में 2 मरीज मिलने से सनमनी फैल गई है. जिसके चलते संक्रमित एरिया में सभी प्रकार की दुकानें बंद कर दी गई हैं. वहीं किसी के आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. साथ ही नगर पालिका द्वारा रात में ही पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज कराया गया है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह, जिलाधीश छोटे सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी विजय यादव ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया.