मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: नकली सोने की मोहरे लेकर गोल्ड लोन लेने पहुंचे बैंक, दो आरोपी गिरफ्तार - gold loan

भिंड के कोतवाली पुलिस ने नकली सोने की मोहरों पर गोल्ड लोन लेने फाइनेंस कंपनी पहुंचे दो आरोपियों को पकड़ा है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

BHIND
नकली सोने की मोहरों पर गोल्ड लोन लेने गए दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 1, 2020, 12:34 PM IST

भिंड। भिंड पुलिस ने नकली सोने की मोहरों पर गोल्ड लोन लेने पहुंचे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फाइनेंस कंपनी ने सोने की जांच के बाद इस धोखाधड़ी की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को नकली मोहर के साथ गिरफ्तार किया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

नकली सोने की मोहरे लेकर गोल्ड लोन लेने पहुंचे बैंक

पुलिस के मुताबिक आईआईएफएल नाम की निजी गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में पहुंचे दो युवकों ने सोने की चार मोहरे गिरवी रखकर उनके बदले डेढ़ लाख रुपए का लोन लेने की बात कही. पेपर वर्क के साथ ही उन्होंने अपना एक आधार कार्ड भी दिया. जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने इन मोहरा का वजन किया, तो वह करीब 47 ग्राम था लेकिन जब उसकी गुणवत्ता जांच की बात आई तो पता चला केएन सोने की मोहरों पर सिर्फ सोने का पानी चढ़ा हुआ है. जिसके बाद आधार कार्ड में भी फोटो किसी अन्य व्यक्ति का लगा हुआ था. जब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने उनसे अन्य डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए मांगे तो मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद दोनों ही आरोपी मौके से भाग गए. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने पुलिस को दी.

कोतवाली पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दोनों आरोपियों को मुखबिर तंत्र की मदद से 24 घंटे से भी कम समय में गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम राजा राइन और नौशाद खान है. दोनों ही भिंड के सुभाष नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपियों ने खुद से मोहरें तैयार करने की बात भी स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details