भिंड।लहार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लहार इकाई और युवाओं ने पुरानी तहसील के शहीद स्मारक पहुंचकर पुलवामा आतंकी हमलें में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पत्रकार संजीव चौधरी और मोनू उपाध्याय ने कहा कि हमारा भारत अमर था और हमेशा अमर रहेगा. सैनिकों के सम्मान की लड़ाई में विद्यार्थी परिषद हमेशा आगे रहेगा. सामाजिक हित की लड़ाई लड़ने में सबसे आगे खड़ा रहेगा. इस दौरान युवाओं ने देशप्रेमी नारे लगाए और मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की.
पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि - Pulwama
भिंड के लहार में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और युवाओं ने शहिदो के श्रद्धांजलि दी और उनकी शहादत को नमन किया.
केंडल जलाकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि.
पुलवामा शहीद की शहादत को भूली सरकार !
बता दें 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा में हुए आतंकी हमले को याद कर आज भी दिल दहल जाता है. आतंकियों द्वारा किए गए हमलें में कई परिवारों से उनके चिराग छिन गए. पर उन वीर सपूतों की शहादत को यह देश कभी नहीं भूलेगा.