मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि - 53rd death anniversary

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 53वीं पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेसियों ने प्रतिमा की सफाई की और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

tributes-paid-by-congressmen-on-the-death-anniversary-of-f-lal-bahadur-shastri
लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jan 11, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:22 PM IST

भिंड। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 53वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस ने भिंड के शास्त्री चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी, वहीं नगरपालिका की लापरवाही देखने को मिली. जहां पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर धूल और पक्षियों की गंदगी देखने को मिली, जिसके बाद कांग्रेसियों ने इसकी निंदा की.

लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेसियों ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि उन्होंने एक साधारण परिवार में जन्म लिया था और वो भारत के प्रधानमंत्री बने, लोग उनकी छोटी हाइट का मजाक बनाते थे. वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को अपना मनोबल दिखाया था.

वहीं कांग्रेसियों ने कहा कि देश की महान हस्तियों की प्रतिमा तो लगा दी जाती हैं पर उनका ध्यान नहीं रखा जाता है. जिसके बाद श्रद्धांजलि देने पहुंचे कांग्रेसी और यूथ कांग्रेस ने नगरपालिका की निंदा करते हुए खुद प्रतिमा की धुलाई की और सफाई कर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Jan 11, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details