मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनावः भिंड में प्रशासनिक तैयारी जोरों पर, बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

भिंड जिले की मेहगांव और गोहद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है, इसी क्रम में बुधवार को जिले के सभी बीएसओ को प्रशिक्षण दिया गया.

Training given to BLO for byelection in Bhind
बीएलओ को दिया गया प्रशीक्षण

By

Published : Oct 7, 2020, 4:09 PM IST

भिंड।निर्वाचन विभाग द्वारा उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिसके लिए बुधवार को मेहगांव और गोहद विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन ड्यूटी में शामिल होने वाले बीएलओ को चुनाव से संबंधित कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान कोरोना का विशेष ध्यान रखते हुए, सुरक्षा के सभी उपाय और सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया गया.

बीएलओ को दिया गया प्रशीक्षण

प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में से 2 सीटें भिंड जिले की मेहगांव और गोहद हैं. जहां 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसके लिए अब जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग निर्वाचन ड्यूटी में शामिल होने वाले कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर भी शुरू कर दिए हैं. गोहद के अलावा मेहगांव में भी बीएलओ अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्हें ईवीएम और वीवीपेट से संबंधित सभी जानकारियां दी गई.

प्रशिक्षण का मुआयना करने पहुंचे अपर कलेक्टर अनिल कुमार चंदेल ने बताया कि इस बार चुनाव के लिए अतिरिक्त बूथ बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पूरे इंतजाम होंगे. क्योंकि देश में कोरोना संकट जारी है, इसलिए ड्यूटी में लगाए गए सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग से पहले भी थर्मल स्क्रीनिंग की गई और उन्हें मास्क भी प्रोवाइड किए गए हैं.

अपर कलेक्टर अनिल कुमार चंदेल ने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान भी मतदान के दिन सभी कर्मचारियों को N95 मस्क दिए जाएंगे. साथ ही सैनिटाइजर की बोतल भी दी जाएगी. इसके अलावा अगर किसी मतदाता के पास मास्क उपलब्ध नहीं होगा, तो प्रशासन की ओर से उसे मास्क भी उपलब्ध कराया जाएगा.

बता दें कि इस बार गोहद और मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के 4,22,000 से ज्यादा मतदाता 3 नवंबर 2020 को मतदान करेंगे. वहीं 10 नवंबर को दोनों ही विधानसभा सीटों की मतगणना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details