भिंड।भिंड शहर में ऐसा काफ़ी समय बाद देखने को मिला है कि यातायात विभाग ने कुछ घंटों की चेकिंग में जमकर चालान काटे. ये चालानी कार्रवाई दुपहिया और चारपहिया वाहन चालकों पर की गयी. शहर के इंदिरा चौराहे पर बुधवार शाम यातायात विभाग ने ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के लिए चेकिंग प्वाइंट लगाया था. देखते ही देखते यातायात पुलिस ने कुछ ही देर में एक सैकड़ा से ज़्यादा वाहन पकड़ लिए और उन पर चलानी कार्रवाई शुरू कर दी.
बिना नम्बर प्लेट घूम रहे 27 वाहन पकड़े :शहर यातायात पुलिस प्रभारी रणजीत सिकारवर ने बताया कि चेकिंग में उन्होंने शाम 7 बजे तक क़रीब 58 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की. 27 बाइक ऐसी पकड़ी गयीं जिन्हें बिना नम्बर प्लेट चलाया जा रहा था. वहीं कई बाइक और दुपहिया वाहन ऐसे थे, जिन पर नम्बर प्लेट मिसप्रिंट या ग़लत थे. वहीं कुछ कार चालकों का सीटबेल्ट ना लगने को लेकर भी चालान काटा गया. इस पूरी कार्रवाई में यातायात विभाग ने कुल 20500 रुपय के चालान काटे.