भिंड।लॉकडाउन 4.0 में जिला प्रशासन ने सदर बाजार कंटेनमेंट एरिया होने के चलते दुकानों को बंद करा दिया था. बावजूद इसके कई दुकानदार दुकान खोल रहे हैं जिसको लेकर अन्य व्यापारी आक्रोशित हो गए. इसी बीच पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने मौके पर पहुंचकर बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया. बता दें इस एरिया को लेकर प्रशासन ने अब तक कोई गाइडलाइन्स व्यापारियों के लिए जारी नहीं की है.
ग्रीन जोन के चलते दी गई छूट
लॉक डाउन के चौथे चरण में ग्रीन जोन का फायदा देते हुए भिंड जिले में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की छूट जिला प्रशासन ने दे दी है, लेकिन अब तक प्रॉपर गाइडलाइन जारी नहीं की गई हैं और ना ही गाइडलाइंस को लेकर व्यापारियों के साथ कोई बैठक की गई है. जिसके चलते व्यापारी दुकान खोलने को लेकर अब तक स्थिति समझ नहीं पा रहे हैं. सर्राफा बाजार में व्यापारियों ने दुकानें खोली तो जिला प्रशासन और पुलिस ने इन दुकानों को बंद करवा दिया.