भिंड।शहर में उस वक्त अचानक दहशत का माहौल बना, जब शहर के सबसे व्यस्त पुस्तक बाजार में एक दर्जन से ज़्यादा नकाबपोश बदमाशों ने किताबों की दुकान पर पहुंचकर व्यापारी से मारपीट की और बाद में फायरिंग कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की लेकिन इस तरह सरेआम दहशत फैलाने वाले बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आये तो रात तक व्यापारियों ने डर और आक्रोश में बाजार बंद का ऐलान कर दिया. पूरा पुस्तक बाजार बंद रहा. दुकानों पर ताले लगे रहे, व्यापार ठप रहा. पीड़ित ने ETV भारत को सुनाई आपबीती.
बाजार में 15-16 बदमाशों ने की दुकान में तोड़फोड़ :अपनी व्यथा सुनते हुए पीड़ित संचालक ने बताया कि कुछ लोग सोमवार की शाम उनके पास समान खरीदने आये थे. वे जबरन 70 रुपये की चीज़ 20 रुपये में खरीदना चाहते थे. मना करने पर उन्होंने मारपीट की. इसकी शिकायत करने वह थाने पहुंचे. इसी दौरान बाजार में 15-16 बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ की और गोलीबारी कर फरार हो गये. कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही. इस वजह से सभी व्यापारियों ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी होने तक अपनी दुकानें बंद रखी हैं. व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिफ्तारी नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी. जिससे आगे कभी इस तरह की परिस्थिति न बने और उन्हें इंसाफ मिल सके.