मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Firing Case : गोलीकांड के बाद व्यापारियों में रोष, बदमाशों की गिफ्तारी तक बंद रहेगा बाजार - बाजार में बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़

भिंड के पुस्तक बाजार में सोमवार को हुई व्यापारी से मारपीट और बाजार में फायरिंग के बाद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से व्यापारी वर्ग नाराज़ है. सभी पाठ्य सामग्री व्यापारियों ने मंगलवार को पुस्तक बाजार की सभी दुकान बंद रखी. दुकानदारों कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, दुकानें बंद रखेंगे. ETV भारत ने शहर के पुस्तक बाजार में पहुंच कर हालातों का जायजा लिया. (Traders fury after shooting in Bhind) (Market remain closed till arresting)

Traders fury after shooting in Bhind
बदमाशों की गिफ्तारी तक बंद रहेगा बाजार

By

Published : Jul 13, 2022, 5:19 PM IST

भिंड।शहर में उस वक्त अचानक दहशत का माहौल बना, जब शहर के सबसे व्यस्त पुस्तक बाजार में एक दर्जन से ज़्यादा नकाबपोश बदमाशों ने किताबों की दुकान पर पहुंचकर व्यापारी से मारपीट की और बाद में फायरिंग कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की लेकिन इस तरह सरेआम दहशत फैलाने वाले बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आये तो रात तक व्यापारियों ने डर और आक्रोश में बाजार बंद का ऐलान कर दिया. पूरा पुस्तक बाजार बंद रहा. दुकानों पर ताले लगे रहे, व्यापार ठप रहा. पीड़ित ने ETV भारत को सुनाई आपबीती.

बदमाशों की गिफ्तारी तक बंद रहेगा बाजार

बाजार में 15-16 बदमाशों ने की दुकान में तोड़फोड़ :अपनी व्यथा सुनते हुए पीड़ित संचालक ने बताया कि कुछ लोग सोमवार की शाम उनके पास समान खरीदने आये थे. वे जबरन 70 रुपये की चीज़ 20 रुपये में खरीदना चाहते थे. मना करने पर उन्होंने मारपीट की. इसकी शिकायत करने वह थाने पहुंचे. इसी दौरान बाजार में 15-16 बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ की और गोलीबारी कर फरार हो गये. कार्रवाई संतोषजनक नहीं रही. इस वजह से सभी व्यापारियों ने इन बदमाशों की गिरफ्तारी होने तक अपनी दुकानें बंद रखी हैं. व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिफ्तारी नहीं होती है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी. जिससे आगे कभी इस तरह की परिस्थिति न बने और उन्हें इंसाफ मिल सके.

बदमाशों की गिफ्तारी तक बंद रहेगा बाजार
बदमाशों की गिफ्तारी तक बंद रहेगा बाजार

Bhind Firing News: चुनाव से पहले तनाव, बीच बाजार गुंडों ने व्यापारी को पीटकर की फायरिंग, पीड़ितों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल :पुलिस ने इस मामले में कुछ खास सफलता हासिल नहीं की है. सीसीटीवी फुटेज के आधार तीन संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अन्य आरोपियों के बारे में अब भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस के लिए इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि अाचार संहिता के बीच अचानक इस तरह की वारदात से पुलिस की तत्परता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. (Traders fury after shooting in Bhind) (Market remain closed till arresting)

ABOUT THE AUTHOR

...view details