भिंड।लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने असवार थाना क्षेत्र के चौरई तिराहे पर अवैध रेत उत्खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. बता दें कि बीते दिनों से रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं, जिसके चलते माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बन चुकी है. शुक्रवार को की गई कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.
अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, ड्राइवर भेजा जेल - अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा
भिंड जिले के लहार में एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत का परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर को जब्त किया है. वहीं ट्रैक्टर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर
दरअसल, इन दिनों लहार एसडीएम आरए प्रजापति रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं. इसी के चलते रेत माफियाओं पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि जिन गांवों में अवैध रूप से रेत खदान चलने की शिकायतें मिलती हैं, वहां पुलिस के साथ मिलकर लगातार कार्रवाईयां की जा रही हैं और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं एसडीएम ने ग्रामीणों को अपना नंबर भी दिया है, ताकि ग्रामीण रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने में सहायता कर सकें.