मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में आज टोटल लॉकडाउन, जरूरत की चीजों के लिए समय निर्धारित

कोरोना संक्रमण की बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को भिंड में टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान दूध, सब्जी जैसी जरूरत की चीजों के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है.

Collector has done total lockdown in the district today
कलेक्टर ने आज जिले में किया टोटल लॉकडाउन

By

Published : Jun 29, 2020, 3:54 AM IST

भिंड। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में सोमवार 29 जून के दिन जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. लोगों के बाहर घूमने पर भी प्रतिबंध लगाया है. इस दौरान दूध, सब्जी जैसी अति आवश्यक सेवाओं के लिए भी समय निर्धारित कर दिया गया है.

जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते कलेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत ने सोमवार को पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन के निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान सब्जी मंडी, फल मंडी और दूध जैसी अति आवश्यक वस्तुओं के खुलने के लिए भी सिर्फ सुबह 9 बजे तक का ही समय दिया गया. इसके अलावा सभी अन्य प्रतिष्ठान सोमवार के दिन पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने घरों में रहें और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें. हालांकि स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को देखते हुए मेडिकल स्टोर को पूरा दिन खोलने की छूट जिला प्रशासन द्वारा दी गई है.

जिले में 52 दिनों में मिले कोरोना के 211 मरीज

बता दें कि जिले में 52 दिनों में कुल 211 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें महज आखिरी 12 दिनों में 82 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सोमवार को टोटल लॉकडाउन घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details