भिंड। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में सोमवार 29 जून के दिन जिला प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. लोगों के बाहर घूमने पर भी प्रतिबंध लगाया है. इस दौरान दूध, सब्जी जैसी अति आवश्यक सेवाओं के लिए भी समय निर्धारित कर दिया गया है.
जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते कलेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र नवल सिंह रावत ने सोमवार को पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन के निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान सब्जी मंडी, फल मंडी और दूध जैसी अति आवश्यक वस्तुओं के खुलने के लिए भी सिर्फ सुबह 9 बजे तक का ही समय दिया गया. इसके अलावा सभी अन्य प्रतिष्ठान सोमवार के दिन पूरी तरह बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों से भी अपील की गई है कि वे अपने घरों में रहें और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें. हालांकि स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को देखते हुए मेडिकल स्टोर को पूरा दिन खोलने की छूट जिला प्रशासन द्वारा दी गई है.