मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड के मेहगांव में आज बीजेपी के दिग्गजों का दौरा, शिवराज-महाराज और तोमर होंगे शामिल - Mehgaon assembly by-election

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भिंड के मेहगांव दौरे पर रहेंगे. जहां वे 205 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र की जनता को देंगे.

CM Shivraj will be on Bhind tour
भिंड दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज

By

Published : Sep 10, 2020, 11:25 AM IST

भिंड। जिले की 2 विधानसभा सीटों आज सीएम शिवराज, सांसद सिंधिया, केंद्रीय मंत्री तोमर का मेहगांव दौरा, 205 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगातऔर गोहद में भी उपचुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं. आज सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भिंड के मेहगांव दौरे पर रहेंगे.

भिंड के मेहगांव में आज बीजेपी के दिग्गजों का दौरा

जहां वे 205 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र की जनता को देंगे. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, ऐदल सिंह कंषाना और अरविंद भदौरिया भी मेहगांव पहुंचेंगे. कार्यक्रम से पहले तैयारियों का जायजा लेने मेहगांव से ही बीजेपी के संभावित प्रत्याशी और राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता भी करेंगे, जिन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

205 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

मध्य प्रदेश में होने वाले 27 विधानसभा सीटों में 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. इसी के साथ भिंड में भी अब एक के बाद एक राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा दिखाई देने लगा है. कहने को तो ये सरकारी कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें करीब 205 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास लोकार्पण होगा, लेकिन असल में मेहगांव विधानसभा से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी और मध्यप्रदेश शासन में राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के लिए चुनावी माहौल तैयार करने का कार्यक्रम है.

गल्ला मंडी परिसर में भव्य आयोजन

ओपीएस भदौरिया सिंधिया खेमे से आते हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और ऐदल सिंह कंषाना के साथ करीब 3:30 बजे मेहगांव पहुंचेंगे.

जबकि कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया करीब 2:30 बजे ही मेहगांव पहुंच जाएंगे. तय समय पर गल्ला मंडी परिसर में भव्य आयोजन रखा गया है. कोरोना काल के बावजूद हजारों की संख्या में भीड़ जुटने की भी संभावना है.

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य मंत्री मुकेश भदौरिया करेंगे. जिसके लिए कार्यक्रम से पहले वह तैयारियों का जायजा लेने गल्ला मंडी परिषद पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए निरीक्षण किया.

ये भी पढ़े-विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी-भगोड़ों को हराएंगेः दिग्विजय सिंह

बता दें कि 2 दिन बाद यानी 13 सितंबर के दिन भी सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया का गोहद के संभावित प्रत्याशी रणवीर सिंह जाटव के समर्थन में कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां जनता को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details