मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

गोहद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. आक्रोशित परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और SP से समय पर थाना प्रभारी के नहीं आने पर हटाने की मांग की गई है.

Family members did the deed
परिजनों ने किया चक्काजाम

By

Published : Aug 9, 2020, 4:04 PM IST

भिंड । जिले के गोहद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 92 पर आज सुबह एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने हाईवे पर चक्काजाम कर दिया. दरअसल नेशनल हाईवे 92 पर सर्वा गांव के पास सड़क हादसा हो गया. खेरिया रायजु गांव के ही रहने वाले तीन युवक सुल्तान, रितेश और शैलेंद्र एक बाइक पर जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

तीन युवकों की मौत

मामले की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर घायल युवकों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया. रास्ते में ही युवकों की मौत हो गई, जिसकी सूचना लगते ही ग्रामीणों ने परिजनों के साथ हाईवे जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने चक्काजाम खत्म करने से इंकार कर दिया. ग्रामीणों ने मौके पर SP को बुलाने की मांग की, जिसकी सूचना लगते ही ASP संजीव कंचन सर्वा गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी.

पुलिस को मामले की सूचना लगने के बाद भी लापरवाही और देरी से पहुंचने से लोग आक्रोश में हैं. उन्होंने SP से तुरंत गोहद चौराहा थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक थाना प्रभारी को नहीं हटाया जाता तब तक वे चक्काजाम जारी रखेंगे. मामले को लेकर ASP संजीव कंचन ने ग्रामीणों से 48 घंटे का समय जांच के लिए मांगा है. उनका कहना है कि वह खुद जांच करेंगे और अगर गलती पाई जाती है तो आरोपियों पर कार्रवाई भी की जाएगी. ग्रामीण ASP की बात सुनने को तैयार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details