भिंड। इंदुर्खी गांव में दो युवकों की संदिग्ध मौत से मातम पसरा था, तभी एक और युवक की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया. मौत की वजह खंगाली गई तो पता चला कि जहरीली शराब का सेवन करने के चलते ही इन तीनों की मौत (Three died due to poisonous liquor in Bhind) हुई है. पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव और भिंड शहर कोतवाली टीआई राजकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया है.
काल बनी कलह! गला घोंट कर पिता ने की 3 साल की बेटी की हत्या, फिर शव को सीने से लगा रोते हुए पहुंचा थाने
दो दिन पहले दो भाइयों की हुई थी मौत
दो दिन पहले इंदुर्खी गांव में अचानक दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी, उसके एक अन्य साथी को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था. ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि गांव के ही एक और युवक की मौत रविवार रात को हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक इन युवकों ने शराब का सेवन किया था, ऐसे मैं इनकी मौत जहरीली शराब के सेवन (poisonous liquor selling in chambal) से होने की आशंका जताई जा रही है.
एमपी में जहरीली शराब ने फिर ली जान! तीन मौत पर दो थाना प्रभारी निलंबित
मौत का मामला तूल पकड़ते ही पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान (bhind sp shailendra singh chauhan) ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव (Raun TI Uday Bhan Singh Yadav Suspended) और शहर कोतवाली प्रभारी राजकुमार शर्मा (Kotwali In-Charge Rajkumar sharma Suspended) को निलंबित करने की कारवाई की है.
खाकी तक नहीं पहुंची अवैध शराब की ‘खुशबू’
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पहले ही दो युवकों की मौत को संदिग्ध माना जा रहा था, वहीं जब तीसरे युवक की मौत की सूचना आई तो ये स्पष्ट हुआ कि इसमें रौन थाना प्रभारी की बड़ी लापरवाही है क्योंकि उनके क्षेत्र में अवैध शराब बनाई जा रही थी तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई. इस मामले में शहर कोतवाली प्रभारी की भी लापरवाही देखने को मिली है, जिसकी वजह से दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
पीएम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगी स्थिति
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कुछ और युवकों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भी इलाज समय पर उपलब्ध हो, इस मंशा से तुरंत ग्वालियर रेफर किया गया है. मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह बात स्पष्ट हो पाएगी कि उनकी मौत शराब की वजह से हुई है या कोई और कारण रहे.