भिंड। ईद के मौके पर जिले से खुशी की खबर सामने आई है, आज ईद के मौके पर तीन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिन्हें घर भेज दिया गया है. तीनों मरीजों को डॉक्टर की टीम ने ईद की मुबारकबाद दी और अगले 14 दिनों तक सावधानी बरतने और होम आइसोलेट होने की सलाह दी है.
भिंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज धीरे-धीरे ठीक होकर घर जा रहे हैं, रविवार को 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिसके बाद कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का हौसला बढ़ गया. वहीं आद ईद के मौके पर भी तीन कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों मरीजों को शुभकामनाएं दी और ईद की मुबारकबाद देते हुए कोरोना की जंग जीतने पर ताली बजाकर, माला पहनाकर बधाई दी.