मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों के हौसले बुलंद, घर की दीवार में सेंध लगाकर किया लाखों के जेवरात पर हाथ साफ - thieves escaped jwellery

बेवली गांव के एक घर में चोर घर की दीवार में सेंध लगाकर लाखों की चोरी कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है.

दीवार में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

By

Published : May 27, 2019, 10:24 AM IST

भिंड। जिले में इन दिनों चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला उमरी थाना क्षेत्र के बेवली गांव का है. यहां चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

दीवार में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

बताया जा रहा है कि चोरी की घटना परिवारवालों को तब पता चली, जब उन्होंने सुबह कमरा खोला. कमरे में चारों तरफ फैले सामान को देखकर उनके होश उड़ गये. परिजनों का कहना है कि चोर कमरे में रखे संदूक और सूटकेस चुरा ले गए. वहीं जब छानबीन की गई, तो पता चला कि घर के पीछे 5 किलोमीटर दूर खेत में संदूक और सूटकेस खुले पड़े थे, जिसमें से गहने लेकर चोर फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details