मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू किया गया थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर, कलेक्टर ने किया शुभारंभ - भिंड में थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आज भिंड कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर ने थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य होगा.

Thermal screening center started in Collectorate campus
कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू किया गया थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर

By

Published : May 23, 2020, 7:31 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:42 PM IST

भिंड।सरकारी दफ्तरों में स्टाफ की बढ़ोतरी होने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कलेक्ट्रेट में आज थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन कलेक्टर छोटे सिंह ने किया. इसके साथ ही उन्होंने सबसे पहले अपनी स्क्रीनिंग कराई और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में बिना स्क्रीनिंग प्रवेश नहीं करेगा. हर आने वाले व्यक्ति को थर्मल स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य होगा.

कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू किया गया थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर

कलेक्टर ने किया स्क्रीनिंग सेंटर का उद्घाटन

लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद धीरे-धीरे कामकाज को पटरी पर लाने के लिए सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारी और 100% अधिकारियों के आने के निर्देश शासन द्वारा जारी किए जा चुके हैं. लेकिन जिले में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इसी को ध्यान में रखते हुए आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया, जहां बिना संपर्क में आए हर आने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सकती है.

बिना स्क्रीनिंग कराए कोई भी अंदर नहीं आ पाएगा

कलेक्टर छोटे सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में आएगा, वह नियमित रूप से अपना तापमान स्क्रीन सेंटर में हर हाल में नोट कराएगा. इस पहल की वजह से हम काफी हद तक कलेक्ट्रेट में संदिग्धों पर निगरानी रख सकेंगे, क्योंकि यदि कोई व्यक्ति अचानक से कलेक्ट्रेट परिसर में आ जाता है तो स्क्रीनिंग के दौरान हमें उसका पता चल जाएगा. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कर पाएंगे. साथ ही हमारे कर्मचारी भी सुरक्षित रहेंगे.

इससे पहले बस स्टैंड पर भी शुरू हो चुका है थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर

बता दें कि शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों पर थर्मल स्क्रीनिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं. इससे पहले बस स्टैंड पर भी बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए एक सेंटर बनवाया जा चुका है. वहीं आज दूसरे सेंटर का कलेक्ट्रेट परिसर में शुभारंभ किया गया है.

Last Updated : May 23, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details