मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड : क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का अंबार, प्रशासन मौन

भिंड जिले के लहार में हरिजन छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्थाओं का अम्बार लगा हुआ है.

Clutter of chaos in the Corentin Center
There is no facility in Quarantine Center

By

Published : May 20, 2020, 6:18 PM IST

भिंड। जिले के लहार के वार्ड 14 में हरिजन छात्रावास को शासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें अव्यवस्थाओं का अम्बार लगा हुआ है. जिसकी शिकायत मोहल्लावासी छात्रावास अधीक्षक रवि तिवारी के पास लेकर पहुंचे तो उन्होंने अपनी गलती पर पर्दा डालते हुए, मोहल्ले वालों को मानवता का पाठ पढ़ाया गया. लेकिन मोहल्ले वासियों ने साफ किया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए बाहरी व्यक्ति बहार घूमते हैं, लोगों से मिलते जुलते हैं, लोग बाहर से खाना मंगवाते हैं, जिस पर अधीक्षक मोहल्ले वालों पर भड़क गए.

जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने एस.डी.एम लहार को एक शिकायती आवेदन दिया, जिस पर एसडीएम ने तहसीलदार से जांच करवाकर कार्रवाई की बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया.

इस बारे में जब छात्रावास में रह रहे लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां पंखा एक है तो गर्मी लगती है. इसलिए बाहर घूमना पड़ता है. शौचालय में गंदगी है, खाना अच्छा नहीं मिलता. व्यवस्थाओं के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है. अधिकारी कोई आता नहीं, सेनिटाइज किया नहीं जाता.

छात्रावास अधीक्षक ने इस बारे में कहा कि यहां रह रहे लोग होटल जैसा खाना मांगते हैं जो हम उपलब्ध नहीं करवा सकते. हम गुणवत्ता और विटामिन युक्त खाना इन्हें उपलब्ध कराते हैं. अगर गंदगी है तो सफाई करवाई जाएगी. वैसे नियमित सफाई होती है और मेरे द्वारा किसी से कोई अभद्रता नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details