भिंड। जिले के लहार के वार्ड 14 में हरिजन छात्रावास को शासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिसमें अव्यवस्थाओं का अम्बार लगा हुआ है. जिसकी शिकायत मोहल्लावासी छात्रावास अधीक्षक रवि तिवारी के पास लेकर पहुंचे तो उन्होंने अपनी गलती पर पर्दा डालते हुए, मोहल्ले वालों को मानवता का पाठ पढ़ाया गया. लेकिन मोहल्ले वासियों ने साफ किया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में आए बाहरी व्यक्ति बहार घूमते हैं, लोगों से मिलते जुलते हैं, लोग बाहर से खाना मंगवाते हैं, जिस पर अधीक्षक मोहल्ले वालों पर भड़क गए.
जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने एस.डी.एम लहार को एक शिकायती आवेदन दिया, जिस पर एसडीएम ने तहसीलदार से जांच करवाकर कार्रवाई की बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया.