भिंड।जिले के दबोह में शनिवार रात नगर के प्रसिद्ध मंदिर रूर सरकार में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. मन्दिर से हनुमान जी का चांदी का मुकुट, छत्र, करीब एक क्विंटल वजनी मन्दिर के तीन घण्टे के साथ-साथ कमरे में रखे राम दरबार के गहने भी ले गए. पुजारी के अनुसार चोर लगभग एक लाख से अधिक रुपयों के सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए.बता दें कि घटना रात दो से तीन बजे के बीच की बताई जा रही है. उस समय मन्दिर के पुजारी रामेश्वर के अलावा दो अन्य लोग गहरी नींद में सोए हुए थे. चोरों की संख्या आठ से दस के करीब बताई जा रही है. जो कार लेकर आए थे.
मंदिरों में बढ़ी हैं चोरी की घटनाएं
इसके पूर्व भी चोर थाने से मात्र 10 कदम की दूरी पर माँ छिंदमस्ता के मंदिर और वार्ड नं 15 कुरचानिया मोहल्ला में स्थित हनुमान जी के मन्दिर से दान पात्र ले गए थे. दोनों मन्दिरों के दान पात्र, मंदिर से कुछ दूरी पर पाए गए थे.
शिवराज राज में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार, पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह का बयान, सिंधिया पर भी कसा तंज
15 दिन में चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन- हाकिम चौधरी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाकिम सिंह चौधरी ने बताया कि नगर में मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों को अभी भुला भी नहीं पाए थे कि फिर एक ऐतिहासिक रूर मंदिर से लाखों रुपए की चोरी हो गई. पहले भी इस मंदिर से दान पात्र चोरी हुआ था और बीते वर्ष एक पुजारी की हत्या भी हुई थी.उन्होने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर इस चोरी का खुलासा नहीं हुआ तो वे शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगे.