भिंड।जिले के गोहद थाना क्षेत्र अन्तर्गत जुए में विवाद को लेकर पुराना घनश्यामपुरा वार्ड में महेंद्र जाटव की 28 जनवरी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट 10 नामजद लोगों पर हत्या और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, चाकू मारकर हुई थी युवक की हत्या - एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा
भिंड पुलिस ने हत्या के आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ लिया है, महेंद्र जाटव की 28 जनवरी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.
हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार कर रही थी. तभी शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का मुख्य आरोपी रामु कुशवाह भागने की नीयत से कृषि फार्म के पास रोड पर खड़ा है. एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय इक्का ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर घटना स्थल पर ले जाकर साक्ष्य एकत्रित कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
Last Updated : Feb 22, 2020, 10:29 AM IST