मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिदपुर में कंटेनमेंट फ्री हुआ पहला जोन, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 3 दुकानें सील

उज्जैन के महिदपुर नगर के नागोरी मोहल्ला और कीर्तनिया बाखल को आज कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया. बीते 3 हफ्ते से कोई कोरोना केस नहीं आने के चलते प्रशासन ने ये फैसला लिया हैं. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन दुकानों को सील किया गया हैं.

The first  zone freed from containment In Mahidpur town of bhind
कंटेनमेंट से मुक्त हुआ पहला जोन

By

Published : May 11, 2020, 7:39 PM IST

उज्जैन। महिदपुर नगर में कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की हुई मौत के बाद प्रशासन द्वारा दो जगह कंटेनमेंट एरिया घोषित कर ब्लॉक कर दिया गया था, जिसमें नागौरी मोहल्ला-कीर्तन्या बाखल वाले क्षेत्र में पिछले 3 हफ्ते में कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिलने से आज उन्हें कंटेनमेंट से मुक्त किया जा रहा है.

यहां 22 अप्रैल को 75 वर्षीय मृत वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों मोहल्लों को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था. जहां बाद में 48 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गये थे, जो सभी नेगेटिव आये थे. आज 21 दिन बाद इन दोनों मोहल्लों में कोई भी नया केस नहीं आने के चलते इन्हें कंटेनमेंट मुक्त किया गया हैं. वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाही करते हुए रविवार को तीन दुकानों को सील कर दिया गया था.

प्रशासन ने कोविड-19 के तहत जारी की गई नई गाइडलाइन और संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए संकेतों के आधार पर महिदपुर के नागौरी मोहल्ला कीर्तन्या बाखल वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किया हैं. लगभग 3 हफ्ते पूर्ण होने के दौरान क्षेत्र में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस नहीं मिलने से इस क्षेत्र को आज कंटेनमेंट एरिया से मुक्त करने का निर्णय स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लिया गया है.

वहीं घाटी मोहल्ला, छीपा बाखल वाले कंटेनमेंट क्षेत्र में निवासरत लोगों को प्रशासन द्वारा दूध, फल आदि सामग्री की आपूर्ति नगर पालिका के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं मृत परिजन के दो परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनका उज्जैन में इलाज चल रहा है. उन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद महिदपुर नगर वर्तमान में कोरोना मुक्त हो जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details