उज्जैन। महिदपुर नगर में कोरोना संक्रमण से दो व्यक्तियों की हुई मौत के बाद प्रशासन द्वारा दो जगह कंटेनमेंट एरिया घोषित कर ब्लॉक कर दिया गया था, जिसमें नागौरी मोहल्ला-कीर्तन्या बाखल वाले क्षेत्र में पिछले 3 हफ्ते में कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिलने से आज उन्हें कंटेनमेंट से मुक्त किया जा रहा है.
यहां 22 अप्रैल को 75 वर्षीय मृत वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों मोहल्लों को सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था. जहां बाद में 48 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गये थे, जो सभी नेगेटिव आये थे. आज 21 दिन बाद इन दोनों मोहल्लों में कोई भी नया केस नहीं आने के चलते इन्हें कंटेनमेंट मुक्त किया गया हैं. वहीं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाही करते हुए रविवार को तीन दुकानों को सील कर दिया गया था.