भिंड। एक तरफ दुनिया सहित भारत में कोरोना वायरस के मामले दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं भिंड जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद से ही जिला प्रशासन लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है. भिंड कलेक्टर ने शहर में अवैध मीट मंडी को पहले ही बंद करवा दिया है, साथ ही कलेक्टर और एसपी के साथ नगरपालिका अमले ने नगर की मीट मंडी में पहुंच कर दुकानों से सामान हटाने की कार्रवाई की है.
कलेक्टर ने कहा कि, परिवार की सुरक्षा के लिए मुर्गी, अंडे, पक्षियों की बिक्री और परिवहन न करें. कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 3 महीने तक आदेश का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही यदि कोई पक्षी मरा हुआ पाया जाता है तो उसे लोग खुद उठाने की कोशिश ना करें तुरंत इसकी जानकारी नगरपालिका अधिकारियों को दें. क्योंकि यह बर्ड फ्लू वायरस एक से दूसरे में फैलता है, जो कि इंसानों को भी निशाना बना सकता है. ऐसे में हमें हर दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए.