भिंड। नेशनल हाईवे-92 पर स्थित मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल में बीचो- बीच गड्ढा हो गया है, जिससे वाहनों के आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. मामले की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी ने जल्द से जल्द पुल के मरम्मत का कार्य शुरु करने की बात कही है.
एक बार फिर क्षतिग्रस्त हुआ चंबल पुल, अधिकारियों ने मुआयना कर जल्द मरम्मत करने का दिया आश्वासन
भिंड से इटावा जाने वाले नेशनल हाईवे-92 पर उदीमोड़ के पास बना चंबल पुल पर बीती रात किसी भारी वाहन के गुजरने से पुल के बीचो-बीच गड्ढा हो गया, जिससे पुल से गुजर रहे वाहनों को खासी परेशानी हो रही है.
बताया जा रहा है कि रात को भारी वाहन गुजरने की वजह से पुल में गड्ढा हो गया है. सुबह लोगों ने इस बात की जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके बाद सहायक अभियंता एससी शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने पुल की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द शुरु करवाने की बात कही है. हालांकि यह पहली बार नहीं जब यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ हो इससे पहले भी क्षमता से अधिक भारी और ओवरलोड वाहनों के चलते पुल कई बार क्षतिग्रत हो चुका है.