भिंड।ऊमरी थाना अंतर्गत कनावर गांव में कनाबर सब स्टेशन से ऑपरेटर पर्वत सिंह से परमिट लेने के बाद 11 केवी लाइन को सही करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़े विनोद सिंह की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. लाइनमैन विनोद सिंह पोल पर चढ़कर काम कर रहे थे, इसी दौरान पावर की सप्लाई चालू कर दी गई. मृतक के परिवार वालों ने बताया कि, लापरवाही बरतते हुए ऑपरेटर पर्वत सिंह ने लाइन चालू कर दी. जिससे विनोद सिंह की मृत्यु हो गई.
अस्थाई लाइनमैन की करंट से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा - भिंड में करेंट से मौत
भिंड के कनाबर सब स्टेशन में 11 केवी लाइन को सही करने के लिए पोल पर चढ़े विनोद सिंह की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मामले में परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अस्थाई लाइनमैन की करंट से मौत
घटना की खबर लगते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना ऊमरी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है. विनोद सिंह की मौत से चरी कनावर गांव में मातम पसर गया है.