भिंड। लॉकडाउन में भिंड का बाजार खुलते ही प्रशासन की किरकिरी हो गयी. जहां मुख्य बाजार से लगा D कैटेगरी के मार्केट में कुछ दुकानदारों ने दुकान खोली, तो डंडे की दम पर दुकान बंद करने पहुंचे तहसीलदार को दुकानदारों ने आड़े हाथों लिया, इस दौरान तहसीलदार और दुकानदारों में जमकर हॉट टॉक हुआ, हंगामे से माहौल ज्यादा गरम होता देख भिंड तहसीलदार प्रमोद गर्ग को मौके से उल्टे पैर भागना पड़ा.
डंडे के दम पर बाजार बंद कराने पहुंचे तहसीलदार, दुकानदारों ने उल्टे पैर लौटाया
भिंड में बाजार खुलने की सूचना मिलते ही तहसीलदार डंडे की दम पर दुकानें बंद करवाने पहुंचे, जहां तहसीलदार की दुकानदारों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद तहसीलदार को वहां से वापस लौटना पड़ा.
भिंड जिला ग्रीन जोन में होने के चलते वहां के दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति दी गई थी. वहीं बाजार खोलने के लिए कैटेगरी सिस्टम भी बनाया गया था, लेकिन वो सिस्टम पहले दिन ही फेल हो गया. जब भिंड तहसीलदार मुख्य बाजार से लगे हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक मार्केट में दुकानें खुली होने की सूचना मिलते ही डंडे की दम पर दुकानें बंद करवाने पहुंच गए. देखते ही देखते वहां दुकानदार जमा हो गए और प्रशासन के इस व्यवहार का विरोध जताने लगे. इस दौरान तहसीलदार प्रमोद गर्ग और दुकान संचालकों में जमकर हॉट टॉक भी हुई. देखते ही देखते हंगामा शुरू हो गया, लोगों ने सवालों और आरोपों की झड़ी लगाई तो हंगामा बढ़ता देख तहसीलदार ने मौके से खिसकना ही बेहतर समझा, दुकानदारों का कहना था कि उन्हें नगर पालिका या प्रशासन द्वारा बताया ही नहीं गया कि वे किस कैटेगरी में हैं और दुकानें खोल सकते हैं या नहीं.
बता दें कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा इन दुकानदारों को बताया ही नहीं गया था कि वे किस कैटेगरी में हैं या कब दुकानें खोल सकते हैं. वहीं मामले को लेकर तहसीलदार भी हालातों को देखते हुए कुछ भी कहने से मनाकर मौके से निकल गए.