भिंड। जिले के लहार अनुभाग में आजाद अध्यापक और शिक्षक संघ खंड लहार के बैनर तले नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाह के नेतृत्व में अध्यापकों की समस्याओं के निराकरण के लिए लहार विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें अध्यापकों की प्रमुख समस्याओं का निराकरण यदि समय पर नहीं किया गया तो कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी लहार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर आगामी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. यदि संकुल प्राचार्यों के द्वारा भी अध्यापकों की समस्याओं के निराकरण में उदासीनता बरती गई तो उनके खिलाफ भी ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
अध्यापकों की मांगें
अध्यापकों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन, धरने की दी चेतावनी - शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन
भिंड में आजाद अध्यापक और शिक्षक संघ खंड लहार के बैनर तले अध्यापकों की समस्याओं के निराकरण के लिए लहार विकास खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. अध्यापकों का कहना है कि समस्याओं के निराकरण में उदासीनता बरती गई तो उनके खिलाफ भी ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
1.सभी अध्यापकों का वेतन पूर्व आहरण और संवितरण अधिकारी की तरह माह की प्रथम तारीख तक आना सुनिश्चित किया जाए.
2.सभी संकुल प्राचार्यों को लिखित में निर्देशित किया जाए कि वह अपने संकुल के अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों के बिल 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी लहार पर जमा कराएं, जिससे सभी का वेतन समय पर प्राप्त हो सके.
3.सभी संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया जाएं कि जिन अध्यापकों के ट्रेजरी कोड आना बाकी है. उन अध्यापकों का वेरिफिकेशन, KYC या अन्य कोई समस्या हो तो उन सभी का निराकरण कर जल्द ट्रेजरी कोड आवंटित किए जाएं.
4.पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी लहार द्वारा दिनांक 19 जून 2020 को जारी आदेश के क्रम में अध्यापकों के छठवें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर के बिल सात दिवस में DDO पर प्रस्तुत करने को आदेशित किया गया था. जिसे लेकर संकुल प्राचार्यों की उदासीनता के कारण बिल समय पर प्रस्तुत नहीं किए गए. जिससे हमारे अधिकांश साथी तृतीय किस्त के एरियर लेने से वंचित रह गए, भविष्य में संकुल प्राचार्यों द्वारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना की जाए.
5.दिवंगत अध्यापकों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति दिलाने की कार्रवाई करना, लहार विकासखंड के अंतर्गत ऐसे दिवंगत अध्यापकों की सूची तैयार करना, जिनका वर्ष 2018 में संविलियन हो चुका था. वह सभी अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता में आते हैं. उन सभी की फाइल बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिंड में अभिलंब जमा कराई जाए.
6.लहार विकासखंड के अंतर्गत जिन अध्यापकों का संविलियन होना बचा है, उन अध्यापकों का संविलियन करने की कार्रवाई अतिशीघ्र कराई जाए.
7. लहार विकासखंड के अंतर्गत जिन अध्यापकों की सेवा अवधि 12 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो उन सभी अध्यापकों को अतिशीघ्र क्रमोन्नति आदेश जारी करवाए जाएं.