मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में झूलते विद्युत तार, बिजली विभाग को हादसे का इंतजार

भिंड के लहार अनुभाग लहार नगर में 11 हजार वोल्टेज की लाइन सड़क पर झूल रही है, लाइन के तार इतने नीचे आ चुके हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

By

Published : Sep 17, 2020, 1:15 PM IST

People escaping from the electric wire
बिजली के तार से बचते लोग

भिंड।एक तरफ जहां प्रदेश सरकार निरंतर बिजली व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दे रही है, वहीं जिले के लहार अनुभाग लहार नगर में 11 हजार वोल्टेज की लाइन सड़क पर झूल रही है, लाइन के तार इतने नीचे आ चुके हैं, कि कोई भी व्यक्ति हाथ से तारों को छू सकता है, लेकिन विभाग ने अभी तक कुछ नहीं किया है. यदि कोई व्यक्ति रात्रि में बगैर ध्यान दिए अचानक यहां से निकले, तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. नगर के फीडरों में एक भी ऐसा फीडर नहीं है जिस पर बिजली के तारों का जाल न बिछा हो. कोई भी ऐसा फीडर नहीं है, जिस फीडर पर पूरे दिन बिजली चालू रह सके.

बिजली विभाग का भ्रष्टाचार हर गली में दिखाई दे रहा है. नगर की हर गली मोहल्ले में वायर लोड की वजह से नीचे गिर रही है. खंबों पर लगाए गए कनेक्शन बॉक्स तो अब नगर में कही-कही दिखाई देते हैं. नगर के पोस्टऑफिस गली का हाल यह है कि, बिजली की खुली हुई लाइन लोगों के कंधे से टकराने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details