मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khandwa News: थर्मल पावर प्लांट में तैनात SAF जवान की संदिग्ध मौत, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप - खंडवा न्यूज

खंडवा जिले में ड्यूटी पर तैनात भिंड निवासी SAF जवान अनिल सिंह भदौरिया की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक आरक्षक का शव गृह नगर भिंड पहुंचने पर परिजन ने जमकर हंगामा किया. पुलिस की समझाइश के बाद ही मामला शांत हो सका.

Suspicious Death
SAF जवान की संदिग्ध मौत

By

Published : Feb 26, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 7:53 PM IST

SAF जवान की संदिग्ध मौत

भिंड।जिले के किशूपुरा निवासी शत्रुघ्न सिंह भदौरिया का बेटा अनिल सिंह भदौरिया SAF में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. उसकी पोस्टिंग खंडवा जिले में थर्मल पॉवर प्लांट पर थी. शनिवार को अनिल के परिवार को उसकी मौत की खबर मिली. इस खबर से पूरा परिवार सदमे में आ गया. SAF खंडवा के अधिकारियों के मुताबिक, अनिल ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया था.

परिजन ने किया जमकर हंगामा:अनिल का शव रविवार को गृह जिला मुख्यालय भिंड के गोविन्दपुरा मोहल्ला स्थित घर लाया गया. शव पहुंचते ही परिजन और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि अनिल की हत्या की गई है. आक्रोशित परिजन शव रखकर चक्काजाम करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
मौत की सूचना देने वाली महिला कौन थी:अनिल के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या करार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा थर्मल पॉवर प्लांट के पास ही कमरे में अकेला रहता था. उसकी मौत के बाद किसी अधिकारी ने उन्हें फोन नहीं किया बल्कि किसी महिला ने खबर दी. जब उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो उस समय भी परिजन को नहीं बुलाया गया. उसका शव भी बिना किसी सम्मान भेज दिया गया.

MUST READ क्राइम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

मामले की जांच की मांग उठी: मृत आरक्षक के पिता का कहना है, 'अधिकारियों के मुताबिक मौत के समय अनिल ड्यूटी पर नहीं था. यदि ऐसा था तो उसके पास कमरे में राइफल कैसे आई. कमरे पर बंदूक ले जाते समय किसी अधिकारी ने उसे क्यों नहीं रोका. सुरक्षाबलों में रायफल के लिए दो मैगजीन या 50 कारतूस दिए जाते हैं. यही नियम है लेकिन अनिल के पास सिर्फ 10 कारतूस मिले, जिनमें से एक से उसकी मौत हुई. नियम के अनुसार उसे बाकी 40 कारतूस क्यों अलोट नहीं किए गए. ये बातें घटना को संदेहास्पद बना रही हैं. मेरे बेटे की हत्या हुई है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए.'

Last Updated : Feb 26, 2023, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details