भिंड।जिले के किशूपुरा निवासी शत्रुघ्न सिंह भदौरिया का बेटा अनिल सिंह भदौरिया SAF में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. उसकी पोस्टिंग खंडवा जिले में थर्मल पॉवर प्लांट पर थी. शनिवार को अनिल के परिवार को उसकी मौत की खबर मिली. इस खबर से पूरा परिवार सदमे में आ गया. SAF खंडवा के अधिकारियों के मुताबिक, अनिल ने अपने कमरे में सुसाइड कर लिया था.
परिजन ने किया जमकर हंगामा:अनिल का शव रविवार को गृह जिला मुख्यालय भिंड के गोविन्दपुरा मोहल्ला स्थित घर लाया गया. शव पहुंचते ही परिजन और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि अनिल की हत्या की गई है. आक्रोशित परिजन शव रखकर चक्काजाम करने लगे. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
मौत की सूचना देने वाली महिला कौन थी:अनिल के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है और इसे आत्महत्या करार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा थर्मल पॉवर प्लांट के पास ही कमरे में अकेला रहता था. उसकी मौत के बाद किसी अधिकारी ने उन्हें फोन नहीं किया बल्कि किसी महिला ने खबर दी. जब उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो उस समय भी परिजन को नहीं बुलाया गया. उसका शव भी बिना किसी सम्मान भेज दिया गया.