भिंड। बरासो थाने में पदस्थ आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामना आया है. मृतक आरक्षक के शव को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
मंगलवार की सुबह मेहगांव क्षेत्र के बरासों थाना में पदस्थ आरक्षक रामबरन गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके तुरंत बाद पुलिस महकमा आरक्षक के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा.
बरासों थाना में पदस्थ आरक्षक की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा कारणों का खुलासा - mp news
भिंड के बरासो थाने में पदस्थ आरक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक आरक्षक का शव पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है.
बरासों थाना में पदस्थ आरक्षक की संदिग्ध मौत
जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर मेहगांव एसडीओपी ने बताया कि आरक्षक सुबह नहाने के दौरान अचानक बेसुध होकर गिर पड़ा, जिसके बाद तुरंत स्टाफ की मदद से उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया है. फिलहाल पुलिस और डॉक्टर्स को मौत हार्ट अटैक की वजह से होने की संभावना है हालांकि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही परिस्थितियां साफ हो सकेंगी.