भिंड । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शनिवार को शहर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान साइकिलिंग करने का संदेश देने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने इंदिरा गांधी चौराहे तक रैली निकाली. इस रैली को स्कूल के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
छात्रों ने निकाली साइकिल रैली, स्वस्थ रहने का दिया संदेश - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शनिवार को शहर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल यश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया, जिसमें स्कूल की छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
स्वस्थ शरीर हर किसी की प्राथमिकता होना चाहिए. लेकिन आज इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास इतना समय ही नहीं है कि वो व्यायाम को समय दे सकें. स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की. इस अभियान के तहत भिंड के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 से इंदिरा गांधी चौराहे तक शनिवार को एक साइकिल रैली निकाली. स्कूल में आयोजित परीक्षा के बाद छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. इस रैली का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल यश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस रैली में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
प्रिंसिपल का मानना है कि जब बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो उनका मस्तिष्क भी अच्छे तरीके से काम करेगा. जैसा कि सभी जानते हैं कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए परिश्रम की जरूरत होती है. साइकिल ऐसा साधन है, जिससे न सिर्फ हम स्वस्थ रह सकते हैं, बल्कि साथ ही पेट्रोल और डीजल जैसी इंधन की भी बचत कर पर्यावरण को बेहतर बना सकते हैं.