मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रात को डीजे बजाना पड़ा भारी, परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने पुलिस में शिकायत, मुकदमा दर्ज

भिंड। डीजे की तेज आवाज से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र परेशान हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है दबोह थाना क्षेत्र में जहां डीजे की तेज आवाज से परेशान एक छात्र ने थाना प्रभारी विजय तोमर को रात 11 बजे फोन किया. जिसके बाद थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और कांक्सी गार्डन में बज रहे डीजे को बंद करवाकर जब्त किया.

Children troubled by aDJ ringing call the police
डीजे बजाने से परेशान छात्र

By

Published : Mar 7, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 10:06 PM IST

भिंड। डीजे की तेज आवाज से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र परेशान हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है दबोह थाना क्षेत्र में जहां डीजे की तेज आवाज से परेशान एक छात्र ने थाना प्रभारी विजय तोमर ने रात 11 बजे फोन किया. जिसके बाद थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और कांक्सी गार्डन में बज रहे डीजे को बंद करवाकर जब्त कर लिया.

डीजे बजाने से परेशान छात्र

बता दें प्रदेश में इन दिनों 12वीं और हाईस्कूल की परीक्षा चल रही है. जिसके चलते हर जिले में कलेक्टर ने डीजे पर प्रतिबंध लगाते हुए सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक डीजे बजाने की मंजूरी दी है. लेकिन इसके बावजूद रात 11 बजे शादी में डीजे बज रहा था.

थाना प्रभारी विजय सिंह तोमर ने बताया कि डीजे संचालक ने नियमों का उल्लंघन किया है और डीजे की गाड़ी भी बिना नम्बर की पाई गई है. जिसके बाद डीजे जब्त कर डीजे संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Last Updated : Mar 7, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details