भिंड। जिले के मेहगांव में दो दिनों पूर्व नकली बम बनाकर एक निजी विद्यालय में रखने का मामला सामने आया था, जिसमें प्रशासन और पुलिस बल की नाक में दम करने वाले आरोपी को पकड़ लिया गया है. स्कूल के ही छात्र ने अपने दोस्त के साथ मिलकर वाइस प्रिंसिपल को डराने के लिए साजिश रची थी.
दरअसल 5 सितंबर 2020 को नेशनल हाईवे-92 पर निर्मित एक निजी स्कूल में बम और चिट्ठी मिलने की खबर आई थी, जिसमें 7 और जगह बम रखे जाने की बात कही गई. इसके बाद से ही पुलिस अधिकारी और बम डिस्पोजल दस्ते की तीन टीमें ग्वालियर और मुरैना के लिए रवाना की गईं. हालांकि करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद बम नकली होने का खुलासा हुआ.
एसपी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच बैठक ली गई, जिसमें पुलिस ने बारीकी से सभी तथ्यों पर विचार करते हुए जांच शुरू की. इस दौरान स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अभिषेक भदौरिया से पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि सबसे पहली जानकारी 2 छात्रों ने दी थी, जिसके उपरांत उन दोनों को बुलाकर अलग-अलग पूछताछ की गई, जिसमें छात्रों के स्टेटमेंट एक-दूसरे से भिन्न थे.
पूरी घटना को रीक्रिएट किया गया पुलिस की सख्ती पर छात्रों ने वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वॉइस प्रिंसिपल को डराने के लिए यह नकली बम तैयार किया गया था, जिसके लिए बाजार से टेप खरीदा गया. साथ ही चाचा के मकान में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान पाइप इस्तेमाल कर बम के आकार का डिजाइन निर्मित किया गया था. आरोपी छात्र से पुलिस को एक और चिट्ठी मिली है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके ऊपर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.