मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन का किया उल्लंघन, तो होगी कड़ी कार्रवाई - Officials inspected the content zone

भिंड जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.

Inspection of the content zone
कंटेंटमेंट जोन का किया निरीक्षण

By

Published : May 11, 2021, 12:01 PM IST

भिंड।जिला एसडीएम ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों का हाल जाना. एसडीएम और उच्च अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन का भी जायजा लिया. वहीं निरीक्षण के दौरान टीम ने लोगों की फीवर स्क्रीनिंग भी की, और संदिग्ध व्यक्तियों को कोरोना किट का वितरण किया गया. अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को घरों में ही रहने की अपील की गई और अतिआवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी गई.

संक्रमित मरीज घूमता मिला तो होगी कार्रवाई

भिंड जिला कलेक्टर सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और कहीं बाहर जाने पर मास्क पहनने साथ ही बार-बार हाथ धोने की समझाइश दी गई. इस मौके पर अवनीश बंसल ने बताया कि वो रोज कंटेंनमेंट जोन का निरीक्षण कर रहे हैं और यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज बाहर घूमता पाया जाता है, तो उसे समझाइश दी जाती है. यदि दोबारा ऐसी गलती करते कोई भी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details