नुक्कड़ नाटक आयोजित कर दिया स्वच्छता का संदेश, पॉलीथिन मुक्त होने की दिलाई शपथ - Nukkad Natak in Dabauh
भिंड की दबौह नगर परिषद स्वच्छता अभियान को जोर देने के लिए नगर के हर वार्ड, गली मोहल्ले, स्कूल जाकर नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है.
नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश
भिंड। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद दबौह के नगर में चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत बुधवार को नगर परिषद कार्यालय और नगर के विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता के संदेश दिए गए.