मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर एसटीएफ का छापा, बड़ी संख्या में मिलावटी सामान जब्त - bhind

एसटीएफ टीम ने नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान गिर्राज फूड और गोपाल आइसक्रीम प्लांट से हजारों क्विंटल नकली मावा, मिलावटी दूध और नकली मावा तैयार करने का सामान जब्त किया गया है.

नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर एसटीएफ का छापा

By

Published : Jul 20, 2019, 8:43 PM IST

भिंड| प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कद्दावर मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के विधानसभा क्षेत्र लहार में भोपाल से पहुंची एसटीएफ टीम ने नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान गिर्राज फूड और गोपाल आइसक्रीम प्लांट से हजारों क्विंटल नकली मावा, मिलावटी दूध और नकली मावा तैयार करने का सामान जब्त किया गया है.

नकली मावा बनाने वाले दो प्लांट पर एसटीएफ का छापा

काफी समय से ग्वालियर एसटीएफ को लहार में नकली दूध और मावा व्यापार की सूचना मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए ग्वालियर-भोपाल एसटीएफ की टीम के साथ भिंड फूड विभाग के अधिकारियों ने गोपाल आइसक्रीम प्लांट और गिर्राज फूड पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान दोनों प्लांट से खतरनाक कैमिकल और भारी तादाद में कपड़े धोने के सर्फ के साथ, सैकड़ों टीन रिफाइंड ऑयल और मिलावट का सामान जब्त किया. वहीं छापे की सूचना मिलते ही फैक्ट्री संचालक फरार हो गए.

नकली मावा ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, मुम्बई के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सप्लाई होता था. छापे की कार्रवाई पर जिले के स्वास्थ्य महकमे पर भी सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर स्वास्थ्य और फूड विभाग क्या कुंभकरण की नींद सो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details