भिंड। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया था ताकि ये बीमारी लोगों में न फैले और सभी अपने घरों में रहें. लेकिन इसके बाद भी कई लोग घरों से बाहर निकलकर बेवजह घूम रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ रहा है.
युवक की टीशर्ट पर लिखा था- हम नहीं सुधरेंगे, पुलिस ने किया पोस्ट- हम सुधार के मानेंगे - viral post
लॉकडाउन के दौरान बाहर घूम रहे युवक की टी-शर्ट पर लिखा था हम नहीं सुधरेंगे. जिसके बाद थाना प्रभारी ने उसके साथ फोटो खींचकर फोटो वायरल कर दी और लिखा हम सुधरवा के मानेंगे.
वहीं भिंड जिले के मेहगांव कस्बे में एक युवक घर से बिना किसी काम के बाहर निकला, युवक ने जो टी-शर्ट पहन था उसमें लिखा “हम नहीं सुधरेंगे”. जैसे ही मेहगांव थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने देखा तो उन्होंने लड़के को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने की कड़ी हिदायत देते हुए घर भेज दिया, साथ ही एक फोटो खींच कर अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया.
थाना प्रभारी ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा की एक युवक की टी शर्ट पर लिखा था “हम नहीं सुधरेंगे”. वहीं उन्होंने पोस्ट कर लिखा हम सुधार कर मानेंगे. इस पोस्ट के बाद कई लोगों ने कमेंट किए साथ ही हर जगह ये पोस्ट वायरल कर दिया गया है.