मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड: थाना प्रभारी ने सभी गैर सरकारी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण - मछंड नगर

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद थाना प्रभारी ने मछंड नगर में सभी गैर सरकारी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया.

Station in charge inspected non government hospitals and medical stores
थाना प्रभारी ने गैर सरकारी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण

By

Published : May 3, 2021, 1:45 PM IST

भिंड।कलेक्टर सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद थाना प्रभारी यतेंद्र सिंह भदौरिया ने मछंड नगर में संचालित सभी गैर सरकारी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि मरीजों को बुखार में सिर्फ पेरासिटामोल ही देना है. दूसरी कोई भी दवा उन्हें नहीं दी जाएगी. इसके अलावा मरीजों को रजिस्टर्ड और सरकारी डॉक्टरों के पर्चे पर ही दवा दी जाए. उसके अलावा अगर उन्हें कोई दूसरी दवाई दी जाएगी, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बिना डॉक्टर को दिखाए कोई दवा न लें

थाना प्रभारी यतेंद्र सिंह भदौरिया की कार्यप्रणाली की मछंड की जनता ने खूब सराहना की है. वहीं, उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वह बिना डॉक्टर को दिखाए कोई भी दवा न लें. बुखार में सिर्फ पेरासिटामोल ही खाएं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि हमें एक साथ मिलकर कोरोना को हराना है. हमेशा मास्क पहनकर रहें, खुद को सेनिटाइज करते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

उज्जैन: उच्च शिक्षा मंत्री ने PPE किट पहनकर किया कोविड वार्ड का निरीक्षण

घर से बेवजह ना निकलें

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, संक्रमण की रोकथाम के लिए भी जिला प्रशासन काम कर रही है. लोगों को बार-बार समझाइश दे रही है कि वह घर पर ही रहें. बेवजह वह घर से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details