मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारतीय नमो संघ के प्रदेश महामंत्री ने की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - bhartiya Namo sangh robbed

मेहगांव थाना क्षेत्र में शनिवार को लूट की घटना हुई. इस घटना में पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपियों तो गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए आरोपियों में भारतीय नमो संघ के प्रदेश महामंत्री भी शामिल है.

State General Secretary of Indian Namo Union looted
भारतीय नमो संघ के प्रदेश महामंत्री ने की लूट

By

Published : May 22, 2021, 7:59 PM IST

भिंड।मेहगांव थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने हथियारों की दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश पीड़ित से बाइक, मोबाइल लूट और फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखते हुए 5 घंटे में ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों में भारतीय नमो संघ का प्रदेश महामंत्री भी शामिल है, जिसकी नजदीकियों के तार शिवराज सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया से भी जुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आरोपी संतोष भदौरिया और मंत्री के साथ की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.

भारतीय नमो संघ के प्रदेश महामंत्री ने की लूट,
  • कट्टे अड़ाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम

जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के निवासी होतम सिंह कुशवाह अपने दो दोस्तों के साथ मेहगांव से गांव अपने की ओर जा रहे थे. इसी बीच गाता मोड़ पर अचानक कार से सवार हो कर आए 4 बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई और 315 बोर की बंदूक अड़ाकर मोबाइल छीन लिया. अचानक बंदूक देखकर पीड़ित हिरन के साथ चल रहे दोनों दोस्त भाग खड़े हुए. जिस पर आरोपी बदमाश संतोष भदौरिया और इसके साथियों ने पीड़ित की बाइक भी छुड़ायी और मारपीट कर फरार हो गए.

  • लूट में गए मोबाइल से मिली आरोपियों की लोकेशन

पीड़ित ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिस पर मेहगांव प्रभारी और डीएसपी अरविंद शाह ने तुरंत अमायन, बरासो और कंट्रोल रूम को जांच के लिए लगा दिया. करीब डेढ़ घंटे तक ढूंढने पर भी आरोपियों का पता नहीं चल सका. DSP ने बताया कि जो मोबाइल लूट में गया था साइबर के माध्यम से उसकी लोकेशन लहार के अजनार और केशवगढ़ के बीच मिली. जिसके बाद लहार पुलिस को अलर्ट किया गया और मेहगांव से भी पुलिस पार्टी रवाना हुई.

अन्नदाता से ठगी! सीधी में 150 ग्राम प्रति बोरी ज्यादा ज्यादा लिया जा रहा वजन

  • आरोपियों में शामिल नामो संघ का प्रदेश महामंत्री गिरफ्तार

दोनों इलाके की पुलिस ने संयुक्त प्रयास से केशवगढ़ के एक स्कूल के पास वारदात में शामिल कार खड़ी मिली. जिसके बाद पुलिस ने आसपास खोजा गया, तो एक घर में चारों आरोपी छिपे मिले. जिसपर से पुलिस ने नमो संघ के प्रदेश महामंत्री संतोष उर्फ छोटू भदौरिया, अंकित भदौरिया, रोहित नरवरिया, और हर्षित राजावत को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ में पुलिस ने लूट की बाइक, मोबाइल समेत वारदात में शामिल 315 बोर का कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और कार बरामद कर ली है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दोस्ती में धोखाधड़ी! आरोपी ने 2 अन्य दोस्तों से मिलकर लूटे 40 हजार

  • गिरफ्तार बदमाश के साथ मंत्री की तस्वीरें हो रहीं वायरल

इन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही छोटू भदौरिया की नजदीकियां मंत्री ओपीएस भदौरिया से होने की चर्चा भी गरम है. क्योंकि छोटू भदौरिया उनके करीबी माना जा रहा है. जिसके साथ जन्मदिन मनाते और फूलों के बुके देते मंत्री के साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. हालांकि पुलिस इस सम्बंध में कुछ भी बोलने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details