भिंड।मेहगांव थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने हथियारों की दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश पीड़ित से बाइक, मोबाइल लूट और फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखते हुए 5 घंटे में ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों में भारतीय नमो संघ का प्रदेश महामंत्री भी शामिल है, जिसकी नजदीकियों के तार शिवराज सरकार के मंत्री ओपीएस भदौरिया से भी जुड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आरोपी संतोष भदौरिया और मंत्री के साथ की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
- कट्टे अड़ाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के निवासी होतम सिंह कुशवाह अपने दो दोस्तों के साथ मेहगांव से गांव अपने की ओर जा रहे थे. इसी बीच गाता मोड़ पर अचानक कार से सवार हो कर आए 4 बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई और 315 बोर की बंदूक अड़ाकर मोबाइल छीन लिया. अचानक बंदूक देखकर पीड़ित हिरन के साथ चल रहे दोनों दोस्त भाग खड़े हुए. जिस पर आरोपी बदमाश संतोष भदौरिया और इसके साथियों ने पीड़ित की बाइक भी छुड़ायी और मारपीट कर फरार हो गए.
- लूट में गए मोबाइल से मिली आरोपियों की लोकेशन
पीड़ित ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी, जिस पर मेहगांव प्रभारी और डीएसपी अरविंद शाह ने तुरंत अमायन, बरासो और कंट्रोल रूम को जांच के लिए लगा दिया. करीब डेढ़ घंटे तक ढूंढने पर भी आरोपियों का पता नहीं चल सका. DSP ने बताया कि जो मोबाइल लूट में गया था साइबर के माध्यम से उसकी लोकेशन लहार के अजनार और केशवगढ़ के बीच मिली. जिसके बाद लहार पुलिस को अलर्ट किया गया और मेहगांव से भी पुलिस पार्टी रवाना हुई.