मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत जिला अस्पताल में मूल्यांकन की शुरुआत, त्रिस्तरीय कमेटी ने किया निरीक्षण - Self-reliant mp

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश योजना के तहत भिंड जिले में भी जिला अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. इसमें प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनसहभागिता के लिए समाजसेवी लोगों को शामिल किया गया है, जो हर सोमवार अस्पताल का मूल्यांकन करेंगे.

Bhind
भिंड जिला अस्पताल में मूल्यांकन की शुरुआत

By

Published : Dec 22, 2020, 12:34 PM IST

भिंड।आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के तहत भिंड जिले में भी जिला अस्पताल के उत्थान और कायाकल्प के लिए त्रिस्तरीय कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनसहभागिता के लिए समाजसेवी शामिल हैं. बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आज से अभियान की शुरूआत की, जिसमें कमेटी के सदस्यों ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को उन तमाम बिन्दुओं से अवगत कराया, जिससे अस्पताल को बेहतर बनाया जा सके.

भिंड जिला अस्पताल में मूल्यांकन की शुरुआत

आज से मूल्यांकन की शुरुआत

पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न की तर्ज पर एमपी में भी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोड मैप सीएम शिवराज ने तैयार किया है. जिसमें बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में कायाकल्प के साथ, साफ सफाई पार्किंग जैसी कई सुविधाओं पर भी विशेष फोकस देने पर जोर दिया गया है, जिसके लिए भिंड जिला अस्पताल में भी एक विशेष टीम द्वारा निरीक्षण कर इसकी शुरुआत की गई, जिसमें जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा पूरा मूल्यांकन किया गया और जहां कमियां नजर आई, वहां उन कमियों को दूर करने को लेकर क्या कुछ उचित उपाय किए जा सकते हैं, उन पर चर्चा की गई.

जनसहभागिता के लिए समाजसेवी भी कमेटी का हिस्सा

भिंड जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम द्वारा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के विजन में जन सहभागिता पर भी जोर दिया गया है, और इसी की तर्ज पर सभी जिलों के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में एक त्रिस्तरीय टीम का गठन किया है, जिसमें प्रशासन की ओर से जिले के उच्च अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से संस्था प्रमुख और जिले में समाज सेवा और जन सहभागिता में अपना सहयोग प्रदान करने वाले समाजसेवी संस्था को शामिल किया गया है. ऐसे में भिंड में इस टीम का हिस्सा अपर कलेक्टर अनिल चांदिल, भिंड जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल और समाजसेवी संस्था मानवता ग्रुप को हिस्सा बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-Mushtaq Ali Trophy Indore: मध्यप्रदेश करेगा मेजबानी, इंदौर में खेला जाएगा टी-20 टूर्नामेंट

हर हफ्ते होगा मूल्यांकन

त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा मूल्यांकन का कल पहला दिन था, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब हर सोमवार को जिला अस्पताल में इस त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे कि आने वाले समय में भिंड जिला अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और व्यवस्थाएं मिलने में सहूलियत हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details