भिंड। पर्यावरण को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए श्रीमानेश्वर शाखा हमीरपुरा ने गांवों को हरियालीयुक्त बनाने का महोत्सव चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को पर्यावरण प्रेमी राहुल पुरोहित हमीरपुरा ने समाज के सहयोग से काथा गांव के शिव आश्रम पर नहर किनारे 111 फलदार आम, अर्जुन, वेलपत्र, जामुन, कदम के पौधों को लगाया.
श्री मानेश्वर शाखा ने किया पौधरोपण, गांवों को हरियाली युक्त बनाने का लक्ष्य
भिंड जिले के गांवों को हरियालीयुक्त बनाने के उद्देश्य से महोत्सव चलाया जा रहा है. इसी के तहत पौधे लगाकर उन्हें बड़े करने तक की जिम्मेदारी निभाई जा रही है.
इस आयोजन के दौरान मुख्य वक्ता के रूप मे लेप्टिनेंट शुभम शर्मा ने पेड़ों को भारत मां का शृंगार बताया और कहा कि हम सीमा पर भारत मां की सेवा कर रहे हैं. आप धरती मां को तपन से बचाकर पौधों को बच्चे की तरह पालकर उसे वृक्ष बनाएं. कार्यक्रम में आश्रम महंत रामदास महाराज, भजनदास बाबा, लहार एसडीएम आर प्रजापति, रामहरि, प्रहलाद सोनी रौन, राजवल वारेट, रामराज हमीरपुरा, सोनू कुशवाह, जीतेन्द्र, अभिषेक, सोमेन्द बन्थरी, शिवम सिकरी आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे.