भिंड। भिंड से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने इटावा की ओर से आ रहे एक टैंकर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें टैंकर चालक और क्लीनर की हालत गंभीर बनी हुई है. बस ड्राइवर पर लापरवाही और नशे की हालत में ड्राइविंग करने का आरोप है.
तेज रफ्तार बस ने टैंकर को मारी टक्कर, 7 घायल 2 की हालत गंभीर - mp breaking
भिंड से करीब 10 किलोमीटर दूर भिंड से दिल्ली की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने इटावा की ओर से आ रहे एक टैंकर में टक्कर मार दी. घटना में 7 लोग घायल हो गए, जिनमें टैंकर चालक और क्लीनर की हालत गंभीर बनी हुई है.
तेज रफ्तार बस ने टैंकर को मारी टक्कर
हादसा भिंड से करीब 10 किलोमीटर दूर बड़ी डिडी के पास हुआ. इस हादसे में टैंकर चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस में घायल कुछ लोगों को दिल्ली रेफर कर दिया गया है. लोगों का कहना है कि बस चालक नशे की हालत में था, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. वही घटना की जानकारी लगते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.